पच्छाद : 40 करोड़ से पक्की होगी मरयोग-धरयाल सड़क, प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार

नाहन 22 मार्च : लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील नारग में दो दिवसीय जिला स्तरीय नगरकोटी मेले का समापन किया। इससे पूर्व उन्होंने माता नगरकोटी मंदिर में शीश नवाया तथा परम्परानुसार पूजा अर्चना की। वह मंदिर से मेला स्थल तक शोभायात्रा में भी शामिल हुए। विक्रमादित्य सिंह का नगरकोटी पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने शानदार स्वागत किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने हरित राज्य बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बजट प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाला तथा समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता से वायदे किए हैं, सभी पूरे किये जाएंगे। ओपीएस बहाल करके प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है। 

नगरकोटी मेले का समापन करते खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में 20 हजार करोड़ का निवेश इसी साल होगा, जिससे प्रत्यक्ष व अपरोक्ष तौर पर प्रदेश के 90 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। युवा शक्ति को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है और सरकारी क्षेत्र में पांच सालों में एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे और इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का पहला हरित राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करेगी और पहले ही बजट में निजी बस आप्रेटरों को ई. वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत के उपदान की घोषणा की गई है। इससे अनेक पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। सभी सरकारी वाहनों को चरणबद्ध ढंग से इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने प्रदान करने का वायदा किया है और इसे चरणवद्ध ढंग से पूरा करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के दर्पण हैं और इनके आयोजन से जहां हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण कर पाते हैं, वहीं आपस में मेल जोल व भाई चारा भी बढ़ता है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि मेले व त्यौहारों में बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपनी परम्पराओं को जानें तथा इनका अनुसरण करें ताकि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना साकार हो सके।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य की सड़कों की हालत में सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन-सनोरा-नेरी-छैली सड़क के निर्माण के लिये एक सौ करोड़ रूपये मंजूर हुए हैं। बागवानों के लिये यह सड़क मील का पत्थर साबित होगी। उनहोंने कहा कि ओछघाट से नारग सड़क की हालत दयनीय है। इसको पक्का करने के लिये वर्तमान सरकार ने 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हें। इसी प्रकार मरयोग से धरयाल सडक  पक्की करने के लिये 40 करोड़ तथा नैणा टिक्कर से दयोथल सड़क को पक्का करने के लिये 13 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने नगरकोटी क्रिकेट मैदान को विकसित करने के लिए संबंधित विभाग को इसका प्राक्कलन तैयार करने को कहा।

मेले के दौरान आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये। विक्रमादित्य सिंह ने मेले के आकर्षण कुश्ती का भी आनंद उठाया। सचिव प्रदेश कांग्रेस समिति दयाल प्यारी तथा खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया।

जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष आनंद परमार, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के पदाधिकारी, एसडीएम डाॅ. संजीव धीमान, कांग्रेस नेता रणधीर पंवर तथा एम.एल. पंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Posts

Chamba News || लकड़ी लेने जंगल गई महिला का रास्ता रोककर छेड़छाड़, पुलिस ने व्य​क्ति के ​खिलाफ दर्ज किया मामला

Chamba News || चंबा। जंगल से लकड़ी लेने गई महिला का रास्ता रोककर व्यक्ति ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। इसको लेकर महिला ने पुलिस थाना में…

Chamba News

Chamba News || चंबा में चरस की खेप समेत दबोचा तस्कर, गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

Chamba News ||  चंबा। चंबा-तीसा मार्ग पर पुलिस ने एक राहगीर को 416 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली। जब…

Himachal Weather

Himachal Weather || हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, पांच दिनों तक येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather || हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है प्रदेश में 26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच प्रदेश के…

Pangi Kumar Panchayat fire || पांच प्रज्जा कमेटी मिंधल ने प्रभावितों को बांटे राशन व कंबल 

Pangi Kumar Panchayat fire || पांगी घाटी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर के पांच प्रज्जा कमेटी की ओर से सोमवार को चारों प्रभावितों को राशन व कंबल…

Himachal News || हिमाचल में डबल मर्डर मामले में मां-बेटी पुलिस रिमांड पर, वारदात में इस्तेमाल बंदूक बरामद

Himachal News || नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां डबल मर्डर केस में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक बरामद कर ली है। आरोपी दीपक की…

Chamba Hindi News || चंबा के चुराह में युवती लापता, ​शिकायत लेकर थाने पहुंचा भाई

Chamba Hindi News || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल चुराह में एक एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन के अपहरण…

Join sub_watsapp