जेल में बंद माफ़िया मुख़्तार अंसारी की गुरुवार रात को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां 63 वर्षिय अंसारी की हुई मौत
उत्तर पद्रेश के बाँदा जेल में बंद ,माफिया व नेता मुख़्तार अंसारी की गुरुवार रात को जेल में मौत हो गई | जेल में तबियत बिगड़ने पर उसको रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लाया गया ,जहाँ पहले मुख़्तार अंसारी हालत गंभीर बताई जा रही थी |मुख्तार अंसारी को ICU में के CCU में शिफ़्ट किया गया ,एक पूरी डॉक्टरों की टीम को उसके इलाज़ के लिए लगाया हुआ था |
लेकिन फिऱ भी उसकी जान नहीं बच सकी | मंगलवार को भी उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था | फिऱ उसको दोबारा जेल भेज दिया गया था | उसको कब्ज़ की समस्या बताई गई थी |बुधवार को उसको मेडिकल हुआ था ,सब कुछ समान्य था |
अदालत में जान को ख़तरा बताया
63 वर्ष के हो चुके मुख्तार अंसारी ने अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था | उसको जेल के खाने में धीमा ज़हर दिया जा रहा हैं | जिससे बार -2 उसकी तबियत बिगड़ रही हैं | बाद में मामले में MP MLA कोर्ट ने इसकी रिपोर्ट भी माँगी थी |
उत्तर प्रदेश के मऊ व गाज़ीपुर जिलों में व अन्य अतिसवेंदन शील जिलों में धारा और पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है | मुख्तार अंसारी की मौत के बाद CM योगी ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं |