Site icon News

रेलवे की ओर से यात्रियों को मिली नई सौगात हरिद्वार जाने का महंगा किराया घटा

रेलवे

रेलवे की ओर से यात्रियों को मिली नई सौगात हरिद्वार जाने का महंगा किराया घटाया

अब लगेंगे सिर्फ इतने रुपए हिमाचल के लोगों को रेलवे मंत्रालय नई रेलगाड़ियों की सुविधा दे रहा है पहले हरिद्वार के लिए ट्रेन को शुरू किया गया और अब इस ट्रेन का किराया भी काफी कम कर दिया है

जिससे हिमाचल के लोगों को राहत मिली है रेलवे विभाग ने पहले जारी सूची में हरिद्वार का किराया ₹120 निर्धारित किया था जिसे अब कम करके मात्र 70₹ कर दिया है

इसके अलावा रेलवे विभाग ने उना से चलने वाली तीन ट्रेन को साधारण ट्रेन की ट्रेन में परिवर्तित कर दिया है इसके चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया भी साधारण हो गया है

जिन रेलगाड़ियों को साधारण की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है उनमें उना से पहली ट्रेन सुबह माला के लिए 7:17 पर और दूसरी दोपहर 2;10 पर हि वाया सहारनपुर और तीसरी ट्रेन 3:30 पर उना से अंबाला के लिए चलती है

लोकसभा चुनाव 2024: 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से शुरू , 4 जून को मतगणना !

More News

Exit mobile version