सिद्धू मूसेवाला की माँ ने 58 साल की उम्र में बच्चे को दिया जन्म

सिद्धू मूसेवाला की माँ ने 58 साल की उम्र में बच्चे को दिया जन्म

 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  के घर एक बार फिर किलकारी गूंज उटी है इसका इंतजार सभी को था जब से सिद्धू मूसा वाला की मां के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी तब से हर कोई खुशी से झूम उठ था

और अब यह सब सच हो चुका है जी हां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसा वाला की मां ने एक बेटे को जन्म दिया है सिद्धू मूसा वाला के पिता बलकार सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है उन्होंने लिखा शुभदीप को चाहने वाले लाखों माओ के आशीर्वाद से ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारे हिस्से में डाल दिया है

सिद्धू मूसेवाला की माँ ने 58 साल की उम्र में बच्चे को दिया जन्म

वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के आपार प्यार के लिए उनका आभारी हूं यह खबर सुनने के बाद लोगों के भी अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं आइए आपको दिखाते हैं एक यूजर ने लिखा सिद्धू दूसरे वाला व यूजर ने लिखा क्या बात कर रहे हो मुझे यकीन नहीं हो रहा मै ने लिखा मुझे यकीन नहीं हो रहा कांग्रेचुलेशन टू द फैमिली एंड रिक्वेस्ट पीपल डोंट जज देम म गज ने लिखा इस बच्चे पे बहुत प्रेशर रहेगा सिंगर बनने का मैगज ने लिखा सिद्धू मूसा वाला रिबॉर्न फिर से सिद्धू मूसा वाला पैदा हुआ है कांग्रेचुलेशन मकज ने लिखा वेलकम बैक मुसे वाला मकज ने लिखा जूनियर सिद्धू वाला अब बड़ा होकर बदला लेगा वहीं क और यूजर ने लिखा भाई को रिकॉल कर लिया मैं रिकॉलिंग अ टीम मेट आपको बता दें

इससे पहले सिद्धू मूसा वाला की मां चरण कौर की अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं लेकिन बाद में ही उनके पति बलकार सिद्धू ने इस खबर की कंफर्मेशन किया कि यह सब अफवाहें हैं सही खबर हमसे ही पता चलेगी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इन अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें आपको बता दें

लगभग 2 साल पहले 29 मई को ही सिद्धू मूसा वाला गोलगप्पे खाने के लिए हवेली से निकले थे जिसके बाद रास्ते में ही उन्हें रोककर गोलियों से भून दिया गया था फिलहाल यह खबर उनके फैंस के लिए काफी खुश देने वाली है आप क्या कहना चाहेंगे इस पर हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं

बेंगलुरु: सिलिकॉन वैली में पानी की कमी से मचा हड़कंप !

More news 

Leave a Comment