Stock News -Vedanta को लगा झटका, कंपनी को अभी करना होगा 77 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान
सेबी ने वेदांता इंडिया को भी निर्देश दिया है कि वह केयर्न यूके होल्डिंग्स को 77.6 करोड़ रुपये जल्दी चुकाए। सेबी का ये फैसला डिविडेंड के भुगतान में हुई देरी से जुड़े मामले में दिया है। वेदांता इंडिया को पहले के नाम से भी जाना जाता था। सेबी की वेबसाइट पर दिए गए इस आदेश के अनुसार वेदांता को ये रकम अगले 45 दिन में ही चुकानी होगी