दादा के सामने पोता होगा मैदान में| BJP की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव| Ranjit Choutala | Congress से टक्कर?

BJP की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव Ranjit choutala

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आज रानियां हलके के गांव मल्लेवाला, किराडकोट, बुढ़ाभाना, नेजाडेला खुर्द और बुर्जभंगु गांव में लोगों को समस्या को सुना

ranjit chotala

, इसके साथ यहां चल रहे विकास के कार्यों को लेकर भी ग्रामीणों से बातचीत भी की, दरअसल अब विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज होती जा रही है, इसी हलके में इनेलो नेता अर्जुन चौटाला भी हर गांवों का दौरा का रहे हैं, इस बार दादा के सामने पोता चुनाव लड़ेगा, चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, मुकाबला कांग्रेस के साथ होने वाला है, रानियां हलके में 400 करोड़ से ज्यादा की राशि भी खर्च हुई है, लोगों के काम किये गए हैं, हलके के लोगों के बीच सबसे ज्यादा रहता हूँ, आधी रात को भी लोगों के फोन उठाता हूँ ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top