कौन है नायब सिंह सैनी ?
कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना और पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर, उन्हें बधाई दी वहीं विधायक दल की बैठक से पहले गृहमंत्री अनिल विज नाराज होकर निकल गए
उन्हें नायब सैनी के नाम पर तराज था विज छह बार के विधायक हैं लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया आइए जानते हैं नायब सिंह सैनी के बारे में नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को हुआ था 2019 के संसदीय चुनाव में वह कुरुक्षेत्र से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे सैनी ने बीए की पढ़ाई बीआर अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर से की जबकि एलएलबी की पढ़ाई उन्होंने मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से की है
वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बीजेपी में आए आरएसएस के जरिए ही उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई कुछ समय बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए साल 2014 में वह नारायणगढ़ विधानसभा से विधायक बने इसके बाद साल 2016 में वह हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री रहे वह हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री थे
लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वह कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए नायब सिंह सैनी अंबाला के मिर्जापुर माजरा के रहने वाले हैं 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार नायब सिंह सैनी के पास कुल संपत्ति 33 लाख है जबकि उनकी पत्नी के पास ₹ लाख की चल संपत्ति है दंपत्ति के पास कुल 85000 कैश भी है
एफिडेविट में उन्होंने बताया कि परिवार में उनकी मां कुलवंत कौर बेटी वंशिका और बेटा अनिकेत सैनी भी हैं उनकी मां के अकाउंट में 5 साल पहले 71000 थे जबकि बेटी वंशिका के पास 93000 और बेटे के पास ₹ 29000 थे उनकी पत्नी के सेविंग अकाउंट में 470000 थे खुद नायब सिंह के बैंक अकाउंट में पौने लाख रप थे आपको हमारी यह पेशकश कैसी लगी हमें जरूर बताएं
https://patrikanewshimachal.com/mumbai-win-ranji-trophy-after-8-years/