रेवाड़ी मैं हुआ बड़ा हादसा 40 कर्मचारी झुलसे

रेवाड़ी मैं हुआ बड़ा हादसा 40 कर्मचारी झुलसे

रेवाड़ी मैं हुआ बड़ा हादसा 40 कर्मचारी झुलसे

रेवाड़ी के धड़ा औद्योगिक कस्बा में आज शाम दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया जिस हादसे में करीबन 40 कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो दर्जन भर घायल रेवाड़ी टोमा सेंटर में भर्ती कराए गए हैं

घायलों में कुछ की हालत नाजुक है जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है जानकारी के मुताबिक धावड़ा औद्योगिक कस्बा की मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी लॉन्ग लाइफ में आशाम अचानक बॉयलर फट गया जैसे ही बॉयलर फटा कंपनी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई

आग लगने से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए जिसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई दमकल विभाग सहित एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया वहीं निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

रेवाड़ी के सिविल सर्जन ने बताया कि इस हादसे में करीबन 40 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो दर्जन भर घायलों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है कुछ घायलों को अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों में से दो-तीन लोगों की हालत नाजुक है

जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है घायलों के उपचार के लिए सर्जन मेडिकल ऑफिसर मेडिकल स्टाफ को लगाया हुआ है साथ ही प्राइवेट डॉक्टर को भी अलर्ट किया गया है बॉयलर कैसे फटा हादसे की असल वजह क्या रही किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा घायल कर्मचा रियों के परिजनों का कहना है

कि कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है यह धडा में एक जो है ना बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें किसी फैक्ट्री में कोई बॉयलर जो है फट गया है जिसमें काफी बर्न इंजरी है और पता लगते इमीडिएट हमने एंबुलेंस यहां से जो 10 वहां भेज दी गई थी वहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पेशेंट एडमिट है वहां उन्होंने कहा कि अभी स्टेबल है जी रेफर करने की जरूरत नहीं

अभी एंबुलेंस की रिक्वायरमेंट नहीं है तो उनको बता दिया जब भी कोई जरूरत हो प यहां रेवाड़ी में भी आईएमए को हमने अलर्ट कर दिया सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है इस तरह पेशेंट जो डायरेक्ट वहां जाता है तो उसका अच्छे से केयर किया जाए हमारे यहां अभी 23 पेशेंट एडमिट है सभी स्टेबल है हमारे दोनों सर्जन भी सारी टीम साथ लगी हुई है उनको सारी केयर दी जा रही है एक पेशेंट हम सीरियस था जो हम रो तक रेफर कर चुके हैं अभी दो पेशेंट और एंबुलेंस में शिफ्ट करेंगे और जब तक ये सारा अच्छे से मैनेज नहीं हो जाता है हमारी टीम यहां काम करती रहेगी टोटल कितने य देखो एब्सलूट नंबर तो अभी कई प्राइवेट में सीधे गए मैं नहीं कह सकता लगभग 40 के आसपास मुझे एस्टीमेट है कि साथ सेम इंजर्ड हुए हैं ट प्राइवेट नहीं अभी तक ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है एक सीरियस पेशेंट था जो हमारे यहां आया था हमने उनको रेफर कर दिया पीजीआई में अभी वो एडमिट हो गया स्टेबल है

लोकसभा चुनाव 2024: 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से शुरू , 4 जून को मतगणना !

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *