रेलवे की ओर से यात्रियों को मिली नई सौगात हरिद्वार जाने का महंगा किराया घटा

रेलवे की ओर से यात्रियों को मिली नई सौगात हरिद्वार जाने का महंगा किराया घटाया

रेलवे

अब लगेंगे सिर्फ इतने रुपए हिमाचल के लोगों को रेलवे मंत्रालय नई रेलगाड़ियों की सुविधा दे रहा है पहले हरिद्वार के लिए ट्रेन को शुरू किया गया और अब इस ट्रेन का किराया भी काफी कम कर दिया है

जिससे हिमाचल के लोगों को राहत मिली है रेलवे विभाग ने पहले जारी सूची में हरिद्वार का किराया ₹120 निर्धारित किया था जिसे अब कम करके मात्र 70₹ कर दिया है

इसके अलावा रेलवे विभाग ने उना से चलने वाली तीन ट्रेन को साधारण ट्रेन की ट्रेन में परिवर्तित कर दिया है इसके चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया भी साधारण हो गया है

रेलवे

जिन रेलगाड़ियों को साधारण की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है उनमें उना से पहली ट्रेन सुबह माला के लिए 7:17 पर और दूसरी दोपहर 2;10 पर हि वाया सहारनपुर और तीसरी ट्रेन 3:30 पर उना से अंबाला के लिए चलती है

लोकसभा चुनाव 2024: 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से शुरू , 4 जून को मतगणना !

More News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top