हिमाचल प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

सियासी संकट से सचेत मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा में बढ़ाई सक्रियता

हिमाचल प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

 

राज्यसभा चुनाव के साथ ही अपनी सरकार पर उपजे संकट से सचेत मुख्यमंत्री सुखेंद्र सिंह सखू कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में एका एक सक्रिय हो गए हैं

सधे कदमों के साथ संकट से पूरी तरह पार पा लेने के साथ वो लोकसभा चुनाव के लिए सभी कील कांटे भी दुरुस्त कर लेना चाहते हैं सुख को जानते हैं कि सरकार को टिकाए रखने के लिए कांगड़ का मजबूत आधार साथ होना जरूरी है

इसलिए हिमाचल में सप्ताह की धूरी कांगड़ा के सियासी पिच पर आम चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के फ्रंट फुट पर बैटिंग चर्चाओं में है

 लोकसभा चुनाव मुद्दा हिमाचल में आपदा के जख्मों पर मरहम कम सियासत ज्यादा हिमाचल प्रदेश में बीते साल मानसून में अब्दा ने खूब कहर बरपा जख्म इतने गहरे हैं कि अभी तक भर नहीं पाए हैं आपदा के जख्मों पर मरहम कम और सियासत ज्यादा हो रही है कांग्रेस सरकार शुरू से ही केंद्र को राहत ना मिले केंद्रीय आपदा घोषित ना करने और अनदेखी पर घेर रही है

भाजपा राहत राशि के आंन में बंदर बांट पर गड़बड़ी के आरोप लगा रही है लोकसभा चुनाव में आपदा राहत बड़ा मुद्दा बनेगी इस साल 2023 में मानसून के बादल कहर बनकर बरसे आपदा में 400 लोगों की जांच ले गई हजारों लोग बेघर हो गए राज्य का आधार भूत ढांचा तहस नहस हो गया कटन कारोबार बरी तरह ढप हो गया हजारों लोग बेरोजगार हो गए देवभूमि के लिए यह सदी की सबसे बड़ी त्रास द है

जेबीटी और सीएनवी शिक्षकों के आपसी सहमति से अंतर जिला तबादलों को 5 फीस दी कैडर शत से छूट राज्य सरकारने जेबीटी और सीएनवी शिक्षकों के आपसी सहमति से होने वाले अंतरात बादलों को 5 फीसी कड से छूट दे दी है

शुक्रवार को शिक्षा सचिव की ओर से इस बाबत प्रार अंबिक शिक्षण निदेशालय को पत्र जारी किया गया सरकार के इस फैसले से जेबीटी और सीएनवी शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है अनुबंध सेवा काल को जोड़कर 5 साल तक सेवा दे चुके शिक्षक इसके तहत पात्र होंगे शिक्षकों की इन दोनों श्रेणियों के अन्य प्रकार के सभी अंतर जिला तबादलों पर जिला वार कैडर संख्या की 5 फीदी शर्त लागू रहेगी बीते माहा सरकारने सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 25000 जेबीटी और 18000 सीएनवी शिक्षकों के सेवाकाल में सिर्फ एक बार अंतर जिला स्थानांतरण करने पर लगी रो को हटाने का फैसला लिया था

अब किसानों को होंगे मालामाल प्रत्येक पंचायत को प्राकृतिक खेती से जोड़ने की सरकार की योजना हिमाचल में किसानों को प्राकृतिक खेती से अधिक आय प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास तेज हुआ है इस वर्ष प्रत्येक पंचायत में 10 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने और 15000 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाकर ऑनलाइन पंजीकृत किया जाएगा

जनजाति जिला लाहौर स्पीति के काजा और चंबा के पांगी क्षेत्र में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करने का प्रयास होगा इस संबंध में बजट घोषणाओं को धरातल पहुचाने के लिए शिमला स्थित कृषि भवन बालूगंज में शुक्रवार को बैठक हुई इसमें प्राकृतिक खेती खुशाल किसान योजना के राज्य परियोजना निर्देशक हेमिस रेगनी अधिकारियों को बजट घोषणाओं को धरातल बताने की तैयारियों

और आगामी वित वर्ष की कार्ययोजना 31 मार्च से पहले तैयार कर भेजने का निर्देश दिए काजा और पांगी में उगने वाले फल सब्जियों और अनाजों के विपनेट के लिए भी उचित प्रबंध किए जाएंगे प्रश चन कने में जुटी कांग्रेस खवर में सुखो प्रतिभा और मुकेश ने किया मंथन हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी के चन की प्रक्रिया शुरू कर दी है

शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री सुखेंद्र सिंह सखू प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नि होत्री ने ओको व शिमला में संभावित प्रत्याशियों को लेकर विस्तार से मंथन किया इस दौरान विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने से होने वाले नुकसान और अन्य नेताओं की जिताऊ क्षमता पर चर्चा की गई इन तीनों नेताओं के बीच हुई बैठक में कुछ संभावित प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं अब 18 मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को रखा जाएगा

विद्यार्थियों को झटका हिमाचल शिक्षा बोर्ड की किताबों के एक से 10 बढ़े ता हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए किताबें जारी कर दी है इस बार शिक्षा बोर्ड की कुछ किताबों के दाम एक से ₹10 तक पड़े हैं

जबकि शिक्षा बोर्ड की कई किताबों के दाम पिछले वर्ष की भांति ही शैक्षणिक सत्र 2024 के दौरान बोर्ड की पुस्तकों में करीब 10 फीस तक किताबों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024 25 की किताबों को प्रिंट करवाकर उन्हें संबंधित विक्रय केंद्रों को भेजा है

इसके अलावा सरकारी स्कूलों में छात्रों को किताबें मुहैया करवाने के लिए भी स्कूल प्रबंधन को भेजी है शिक्षा बोर्ड की ओर से इस प्रकार प्रकाशित गणित विषय की किताब के दामों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रकाशित कई किताबों के दाम पिछले वर्ष के दामों की तरह ही है

कुछ किताबों के दामों में इस बार कमी दर्ज की गई है शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक विभिन्न विषयों की 213 करीब किताबों को प्रिंट करवाया गया है इसमें व्यवसायिक विषय भी शामिल हैं

हिमाचल में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर लगा प्रतिबंध सैंपल फेल होने के बाद लिया फैसला हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य वि ने प्रतिबंध लगा दिया है सैंपल फेल होने पर यह फैसला लिया गया सोलन शिमला बिलासपुर और अन्य शहरों में इनके सैंपल भरे गए थे

इनमें हानिकारक केमिकल पाया गया है सुन में 20 फरवरी को शहर से सात सैंपल भरे थे जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था कैंडी में रोडा माइन भी केमिकल है

जिससे कैंसर हो सकता है सरकार ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी का जवाब मांगा है नगर निगम के खाद सुरक्षा विभाग ने पिंक ऑरेंज पर्पल येलो सी ग्रीन वाइट और ग्रीन पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे सूचना थी कि कॉन्टेंट कैंडी को गुलाबी रंग देने के लिए रोडा माइन बी का इस्तेमाल किया जाता है यह केमिकल सेहत के लिए हानिकारक होता है वहीं रोडा माइन भी का खाने की वस्तु में इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है स्वास्थ्य सजीव एम सुधा ने बताया कि प्रदेश में कॉटन कैंडी बेचने प्रतिबंध लगा दिया गया है

More

लोकसभा चुनाव 2024: 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से शुरू , 4 जून को मतगणना !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *